• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pathankot Terror Attack, Terrorism, Punjab Police
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2017 (18:49 IST)

पठानकोट में संदिग्धों को पकड़ने में जुटी पुलिस

पठानकोट में संदिग्धों को पकड़ने में जुटी पुलिस - Pathankot Terror Attack, Terrorism, Punjab Police
पठानकोट। पंजाब पुलिस ने पठानकोट के एक गांव में लूटी गई कार को छोड़कर फरार हुए 3 व्यक्तियों का पता लगाने के लिए एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया है।
 
पुलिस ने कहा कि जिले के बरहमपुर में एक जांच चौकी पर 3 व्यक्तियों को रुकने का निर्देश दिया गया लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर ली जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन बाद में यह कार यहां बमियाल के पास माखनपुर में लावारिस हालत में मिली।
 
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने बताया कि एसयूवी (कार) को संदिग्धों ने जम्मू के सांबा से लूटा था। सोनी ने कहा कि हमने उनका पता लगाने के लिए एक खोज अभियान शुरू किया है। 
 
पुलिस ने कहा कि माखनपुर गांव के पास तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि गाड़ी में से कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। कार को जब्त कर लिया गया है। एसयूवी पर फर्जी पंजीकरण नंबर है। एसएसपी ने कहा कि तीनों सेना या पुलिस की वर्दी में नहीं थे जैसा कि 2015 में गुरदासपुर आतंकी हमले के मामले में था।
 
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में सेना की वर्दी पहने और भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने कार को अगवा किया था और वे गुरदासपुर जिले के दीनानगर थाने में घुस गए थे। उन्होंने एक पुलिस अधीक्षक सहित 7 लोगों की हत्या कर दी थी जिसके बाद उन्हें एक दिन चले अभियान में मार गिराया गया था।
 
पिछले साल सीमा पार से 4 आतंकी इस ओर आ गए थे और उन्होंने 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात को पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर हमला कर दिया था जिसमें 7 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस उपचुनाव में उतारेगी मनोहर पर्रिकर के खिलाफ उम्मीदवार