• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalism, Naxalite encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (17:12 IST)

मुठभेड़ में 18 लाख के इनामी दो नक्सली मार गिराए

Naxalism
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में दो हार्डकोर वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।
 
सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि चिंतागुफा थाने से एसटीएफ एवं डीएफ का संयुक्त पुलिसबल गश्त के लिए रवाना हुआ था। ग्राम कन्हाईगुड़ा के निकट जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।
 
मौके से दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें एक की प्लाटून कमांडर सीता सोढ़ी इनाम 10 लाख एवं सोढ़ी लखमा बटालियन मेंबर चिंतागुफा इनाम 8 लाख रुपए के रूप में शिनाख्त की गई है। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक पिस्टल, 12 बोर भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक