शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Naxal attack
Written By
Last Modified: रायपुर , शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (19:04 IST)

दो इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

दो इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण - Naxal attack
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 2 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय में दो नक्सलियों सुखदास (40) और केशू (40) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों के सिर पर 10-10 हजार रुपए का इनाम है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सुखदास और केशू वर्ष 2008 में नक्सली संगठन में भर्ती हुए थे। प्रारंभ में ये नक्सली सदस्यों और नेताओं के लिए गांवों से चावल, दाल और अन्य सामग्री एकत्र करते थे। बाद में वर्ष 2010 में सुखदास को सोनपुर दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं केशू को सोनपुर मिलिशिया का कमांडर बनाया गया।
 
इन नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर हमला समेत कई मामले दर्ज हैं। नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को राज्य शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत प्रावधानों का लाभ दिया जाएगा। (भाषा)