• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. National News, Arvind Kejriwal, AAP, pornographi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:19 IST)

दूसरे दलों से हटकर है आम आदमी पार्टी : केजरीवाल

दूसरे दलों से हटकर है आम आदमी पार्टी : केजरीवाल - National News, Arvind Kejriwal, AAP, pornographi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडी प्रकरण में अपने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद आज कहा कि आम आदमी पार्टी एक ‘अलग हटकर’ पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपी शीर्ष नेताओं को ‘बचाने पर’भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला।
कुमार को बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में जोर देकर कहा कि पार्टी के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वह मरना या पार्टी को भंग करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।
 
मुख्यमंत्री ने सीडी प्रकरण को लेकर कहा कि ‘इस तरह के लोग’ पार्टी में थे, इससे उन्हें दु:ख पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि आप ने अपराध को ‘छिपाने’ की कोशिश नहीं की।
 
उन्होंने कहा, ‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आप में भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे, पार्टी को बंद करना या खत्म करना पसंद करेंगे।’ 
 
इस बात को स्वीकार करते हुए कि घटना से लोगों के मन में पार्टी की छवि खराब हो सकती है, केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जो चीज दूसरे दलों से अलग बनाती है, वह यह है कि यह तुरंत कार्रवाई करने से नहीं हिचकती और यह इस तथ्य से पता चलता है कि ‘चार लोग’ बिना देरी के निलंबित किए जा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘जब भी हमें किसी गलत चीज का सबूत मिलता है तो हम किसी को नहीं बख्शते और तुरंत कार्रवाई करते हैं, जो दूसरे दलों में नहीं होता।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुर्के पर प्रतिबंध के पक्ष में हैं ब्रिटेन के 57 प्रतिशत लोग