बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narayanpur Jagdalpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जून 2018 (18:14 IST)

नारायणपुर से 16 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर से 16 नक्सली गिरफ्तार - Narayanpur Jagdalpur
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने दबिश देकर 1-1 लाख रुपए के 3 इनामी समेत कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है।
 
 
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षेक (आईजी) विवेकानंद सिन्हा ने बुधवार को यहां बताया कि छोटे डोंगर थाना से संयुक्त पुलिस पार्टी ने जंगल की घेराबंदी कर ग्राम मुसनार, तोयामेटा, पुगांरपाल, इरपानार से 1 महिला समेत 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उन्होंने पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप से कार्य करना तथा नक्सली घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
 
उन्होंने बताया कि 1 नक्सली सुखराम उसेंडी उर्फ दिलीप के विरुद्ध न्यायालय ने वर्ष 2007 के अपराध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 1 लाख रुपए का इनामी सुखराम आदेरबेड़ा जनताना सरकार का अध्यक्ष था। रामू मंडावी और भदरूराम मंडावी आदेरबेड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।
 
सिन्हा ने बताया कि 1 लाख रुपए की इनामी जनिला मंडावी तोयामेटा डीएकेएमएस की अध्यक्ष वर्ष 2006 से नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर थी। आदेरबेड़ा मिलिशिया सदस्य रूपचंद मंडावी उर्फ शिवाजी मैनपुर विस्तार प्लाटून सदस्य और नक्सली कमांडर रामू का गार्ड रहा। अन्य गिरफ्तार नक्सली आदेरबेड़ा मिलिशिया सदस्य रामसाय पदामी सहित सकरूराम नेताम, फुलसिंग कोर्राम, बुधुराम मंडावी, सुखधर मंडावी, बुधराम मंडावी, टोंडाराम मंडावी, पंडरू कश्यप, लच्छुराम मंडावी, मासोराम मंडावी एवं सोनाराम मंडावी नक्सली सहयोगी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करते रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिर्फ 8000 में मिलेगा 16000 का स्मार्ट फोन, साथ ही कैशबैक ऑफर