शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Muri Express Incident
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2015 (15:36 IST)

मुरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत

मुरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत - Muri Express Incident
इलाहाबाद। उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार को मुरी एक्‍सप्रेस (18109) दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों के मौत और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों की संख्‍या बढ़ने के आसार हैं। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मरने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

दोपहर करीब एक बजे राउरकेला से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के डिब्‍बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

यह हादसा कौशांबी के सिराथू के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। पटरी से उतरने वाले डिब्बों में एसी के टू टायर और थ्री टायर और स्लीपर कोच शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह ट्रेन दिल्‍ली आ रही थी।

घटनास्‍थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। रेल और पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित है। कई ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर रोका गया है।

स्‍थानीय लोग भी यात्रियों की काफी हद तक मदद कर रहे हैं। हालांकि भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।