शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murdered in Andhra
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , शुक्रवार, 26 मई 2017 (12:29 IST)

आंध्र में सरेआम एक शख्‍स की हत्या, तमाशबीन लोग वीडियो बनाते रहे

आंध्र में सरेआम एक शख्‍स की हत्या, तमाशबीन लोग वीडियो बनाते रहे - murdered in Andhra
आंध्रप्रदेश के कडापा जिले में गुरुवार को सरेराह दिनदहाड़े दो लोगों ने धारदार हथियार से एक 32 वर्षीय मारुति रेड्डी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। पास खड़े कुछ लोग मदद करने की बजाय इस घटना की वीडियो बनाने में लगे थे। यह सारी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्‍स रेड्डी को पकड़ता है, जबकि दूसरा उन पर हथियार से बार-बार हमला करता है। रेड्डी पर हथियार से 11 बार वार किया गया।
 
बीच सड़क पर हमलावर बार-बार शख्‍स पर धारदार हथियार से हमला करते रहे और सड़क के दोनों किनारों से लोग बस वारदात होते देख रहे थे। भीड़ में से कोई भी पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं आया।
 
यह हत्या तब हुई जब रेड्डी ऑटो रिक्‍शा से कोर्ट की तरफ जा रहे थे, तभी दो लोगों ने रेड्डी पर हमला किया और उन्‍हें ऑटो रिक्शा से बाहर उतार लिया। मारुति रेड्डी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर गिर गए। घटनास्‍थल एक अदालत से कुछ सौ गज की दूरी पर था।
 
हत्‍यारे वारदात को अंजाम देकर आराम से वहां से चले गए। दोनों हमलावरों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
 
पुलिस का कहना है कि रेड्डी की बहन का हत्यारों के बहनोई के साथ संबंध था, जिसके चलते दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना के पीछे कोई राजनीतिक या गुटनिरपेक्ष लड़ाई वजह नहीं थी। यह रंजीशन थी। 
ये भी पढ़ें
खुशखबरी, सीबीएसई का रिजल्ट कल या परसों तक आएगा