रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of police sub inspector in ranchi
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:05 IST)

रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

jharkhand news
ranchi crime news : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार देर रात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह दिल दहला देने वाली घटना रात 12 बजे से 1 बजे के बीच उस समय हुई जब कच्छप एक पार्टी से लौट रहे थे। ALSO READ: इंदौर में मोबाइल ढूंढने के लिए सरकारी स्कूल की छात्राओं के कपड़े उतरवाए!
 
अधिकारियों ने बताया कि विशेष शाखा में तैनात सब इंस्पेक्टर कच्छप देर रात कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड इलाके में खून से लथपथ मिले। कच्छप को राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
रांची के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनूप बिरथरे ने बताया कि कच्छप के शरीर पर गोलियों के दो घाव मिले हैं। गोलियां उनकी पीठ के आर-पार हो गई थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता नहीं चला है कि इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया? 
 
इस घटना के बाद भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के रिम्स अस्पताल में जाकर मृतक सब इंस्पेक्टर अनुपम के परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की निर्मम हत्या अत्यंत दुखद है। अपराधियों ने बेखौफ ढंग से वारदात को अंजाम दिया है, यह हम सभी के लिए बेहद ही चिंता का विषय है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट