• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai: Fire breaks out at hotel; 8 people rescued
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अगस्त 2023 (18:15 IST)

Mumbai hotel fire : मुंबई के होटल में लगी आग, 8 लोगों को बचाया गया

Mumbai hotel fire : मुंबई के होटल में लगी आग, 8 लोगों को बचाया गया - Mumbai: Fire breaks out at hotel; 8 people rescued
Mumbai hotel fire  : मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग गई, जिसके बाद 8 लोगों को वहां से बचाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रभात कॉलोनी स्थित पांच मंजिला गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर आग लगी।
 
अधिकारी ने कहा कि 'यह प्रथम स्तर की आग है। घटना में बचाए गए लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है।'
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य सहायता भेजी गई है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
Mumbai hotel fire,
ये भी पढ़ें
Aditya L1 Mission : अब सूर्य पर जाएगा भारत का अंतरिक्ष यान, जानिए क्या है मिशन आदित्य L1 मिशन