शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mulayam Singh birthday
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (12:18 IST)

सरकारी पैसे से मुलायम सिंह मनाएंगे अपना जन्मदिन?

सरकारी पैसे से मुलायम सिंह मनाएंगे अपना जन्मदिन? - Mulayam Singh birthday
रामपुर/ लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के लिए रामपुर में भव्य तैयारियां की गई हैं, जहां मुलायम लंदन से मंगाई गई एक विंटेज बग्घी पर सवार होंगे और 75 फुट लंबा केक काटेंगे। उनके स्वागत में 2 करोड़ रुपए का पांडाल बनाया गया है। सपा प्रमुख ‘समता दिवस‘ के तौर पर मनाए जाने वाले अपने जन्मदिन पर एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने के अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
 
इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें मुलायम 75 फुट लंबा केक काटेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने इसके लिए 20 लाख रुपए दिए हैं। उनका जन्मदिन तो 22 तारीख को है, लेकिन इसका जश्न 21 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा।
 
बग्घी पर सवारी : मुलायम सिंह विक्टोरियाई बग्घी से सीआरपीएफ कैम्प से मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय स्थित आयोजन स्थल तक 14 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। रामपुर में नेताजी के स्वागत के लिए 00 स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, नई सड़कें बन रही हैं, रंगाई-पुताई हो रही है, नए झंडे लहराए जा रहे हैं। इन रास्तों पर स्कूली बच्चे इस्तकबाल के लिए मौजूद होंगे।
 
मेहमाननवाजी : इस मौके पर प्रदेश के 50 मंत्री मौजूद रहेंगे। समारोह में 100 से ज्यादा खास मेहमान शिरकत करेंगे। इस दौरान मंत्रियों को लाने-ले जाने के लिए 32 एंबेस्‍डर कारों के अलावा 20 इनोवा कारें लगाई गई हैं। सुरक्षा इंतजामात के तहत पीएसी की आठ कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा 1200 कॉन्‍सटेबल, 27 डिप्‍टी एसपी सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर नजर रखेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साथ उत्तराखण्ड के राज्यपाल अजीज कुरैशी तथा अनेक अन्य गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।