• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MP governors son dies
Written By
Last Updated :लखनऊ , बुधवार, 25 मार्च 2015 (15:03 IST)

राज्यपाल के बेटे की मौत, व्यापम घोटाले में थे आरोपी

राज्यपाल के बेटे की मौत, व्यापम घोटाले में थे आरोपी - MP governors son dies
लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव का बेटा शैलेष बुधवार को लखनऊ स्थित अपने पिता के सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। शैलेष का नाम करोड़ों रुपए के ‘व्यापम घोटाले’ में सामने आया था।
 
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे शैलेष :50: की मौत का कारण तत्काल पता नहीं लग सका है।
 
शैलेष की मौत की खबर सुनकर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा रामनरेश यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में मंत्री रहे सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि व्यापम घोटाले में नाम आने के बाद से शैलेष काफी परेशान और त्रस्त थे। जहां तक हमारा मानना है तो उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से हुई। हालांकि पुलिस शैलेष की मौत के कारण को लेकर चुप्पी साधे है।
 
गौतमपल्ली थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह के मुताबिक उन्हें शैलेष की मौत की खबर मिली थी। उसकी मौत कैसे हुई, यह जांच के बाद ही पता लग सकेगा।
 
व्यापम घोटाले में शैलेष का नाम तृतीय ग्रेड के शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए 10 अभ्यथियों से धन लेने के आरोप में सामने आया था। इसकी आंच उनके पिता रामनरेश यादव तक भी पहुंची थी।
 
रामनरेश यादव को वर्ष 2011 में मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था। (भाषा)