• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya BJP Leader Accused Of Running Brothel Arrested In UP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (20:54 IST)

मेघालय में वेश्यालय चलाने के मामले में भाजपा नेता उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार

मेघालय में वेश्यालय चलाने के मामले में भाजपा नेता उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार - Meghalaya BJP Leader Accused Of Running Brothel Arrested In UP
शिलांग। भाजपा की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष को अपने फार्म हाउस पर कथित रूप से वेश्यालय चलाने को लेकर मंगलवार को उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में पूर्व उग्रवादी नेता मराक के फार्म हाउस पर छापा मारा था जहां से उसने 6 नाबालिगों को मुक्त कराया था एवं 73 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। तब से मराक फरार चल रहे थे।
 
पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने कहा कि बर्नाड एन मराक उर्फ तूरा के रिंपू को उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें तूरा लाने के लिए एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है।
 
सिंह ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा मराक के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद उत्तरप्रदेश पुलिस ने उन्हें हापुड़ में गिरफ्तार किया। तूरा की एक अदालत ने सोमवार को भाजपा नेता के विरुद्ध गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया था। भाजपा, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (एनपीपी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh News: ग्वालियर में घर का बिजली बिल आया 3,419 करोड़ रुपए, उपभोक्ता की तबीयत हुई खराब