शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Magician jumped into river Ganga to show magic
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2019 (12:58 IST)

जादू के करतब के लिए गंगा में लगाई डुबकी, मौत की आशंका

जादू के करतब के लिए गंगा में लगाई डुबकी, मौत की आशंका - Magician jumped into river Ganga to show magic
कोलकाता। हावड़ा ब्रिज के पास गंगा में डुबकी लगाने का करतब दिखाने वाला जादूगर काफी देर तक बाहर नहीं आया। इसके बाद जादूगर की मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

खबरों के मुताबिक, जादूगर की पहचान चंचल लाहिरी के रूप में हुई है। रविवार को वह लोहे की जंजीर से हाथ-पैर बांधकर गंगा में उतरा था। वह दर्शकों को दिखाना चाह रहा था कि नदी के अंदर जादू से अपने हाथ-पैर खोल लेगा और बाहर आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

जादू दिखाने के बाद जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो दर्शकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। आपदा प्रबंधन विभाग गंगा में जादूगर की तलाश कर रहा है।

खबरों के अनुसार, वह पहले भी ऐसे जादू दिखा चुका है और वह तब भी मौत के मुंह से बाल-बाल बचा था। बताया जाता है कि उसने पुलिस-प्रशासन से जादू की अनुमति ली थी। इसके बाद भी वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। 
ये भी पढ़ें
क्या श्रीलंका के मुस्लिम खुद मस्जिद तोड़कर हिन्दू धर्म अपना रहे हैं...जानिए सच...