गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of tribal elderly
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (15:42 IST)

काले जादू के शक में 80 साल के आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या

काले जादू के शक में 80 साल के आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या - Murder of tribal elderly
अगरतला। त्रिपुरा में खोवाई जिले के मुंगियाकामी गांव में काले जादू के शक में ग्रामीणों ने 80 वर्ष के एक वृद्ध आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मतृक का नाम लखनजय रियांग है।


रिपोर्टों के मुताबिक लखनजय का पड़ोसी हंसामन रियांग इस हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, दरअसल हंसामन की पत्नी की कुछ दिनों पहले अचानक मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय मुद्दे को लेकर हंसामन की पत्नी का लखनजय से किसी मसले को लेकर विवाद हुआ था और थी कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।

हंसामन को आशंका थी कि लखनजय ने उसकी पत्नी पर काला जादू किया था और इसी के चलते उसकी मौत हो गई थी। इसी संदेह के आरोप में 26 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने पंचायत बुलाई जिसमें पीड़ित भी मौजूद था। बैठक में लखनजय पर काला जादू करके हंसामन की पत्नी को मारने का आरोप लगा, जिसके बाद गांववालों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

घटना के बाद पीड़ित का पुत्र उसे अस्पताल लेकर गया, जहां तीन दिनों तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार कल उसने अपना दम तोड़ दिया। पीड़ित के पुत्र ने मुंगाकामी पुलिस स्टेशन जाकर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने हंसामन र, इंद्र कुमार मलसोम, ब्रजगोपाल को गिरफ्तार किया है।

बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि हंसामन की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थीं जिसके कारण उसकी मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें
साल के अंतिम दिन शेयर बाजार में रही सुस्ती