• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Madras High Court Judge Raises Doubt Over Jayalalithaa's Death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (12:47 IST)

जयललिता की मौत पर जज ने कहा, सामने आना चाहिए सच

Jayalalithaa suspicious death । जयललिता की मौत पर जज ने कहा, सामने आना चाहिए सच - Madras High Court Judge Raises Doubt Over Jayalalithaa's Death
चेन्नई। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज ने कहा जयललिता की मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए। 
हाईकोर्ट जज वैद्यलिंगम ने कहा कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता की मौत पर मीडिया के साथ हमें भी संदेह है। इसका सच सामने आना चाहिए। ऐसे में जांच के लिए शव को बाहर निकालने में क्‍या दिक्‍कत है। जज ने कहा कि जयललिता को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वह ठीकठाक डाइट ले रही थीं। उन्होंने कहा कि कम से कम उनकी मौत के बाद तो सच सामने आना ही चाहिए।
 
एआईएडीएमके के जोसफ की तरफ से दायर की गई याचिका में जयललिता की मौत के कारणों की जांच की मांग गई है। हालांकि इस मामले में सुनवाई को 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है। जयललिता का 5 दिसंबर को निधन हो गया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। जयललिता 75 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। 
ये भी पढ़ें
ISI का खतरनाक प्लान, बलूचिस्तान खोने के डर से बदली रणनीति...