शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Laxmikant Bajpai
Written By
Last Updated :बहराइच , शुक्रवार, 29 मई 2015 (09:30 IST)

लाठी का जवाब लाठी से देगी भाजपा...

लाठी का जवाब लाठी से देगी भाजपा... - Laxmikant Bajpai
बहराइच। उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी लाठी चलाएगी तो हम भी लाठी से ही जवाब देंगे।
 
वाजपेयी ने बहराइच में आयोजित महासम्पर्क अभियान का शुभारम्भ करते हुए उत्तरप्रदेश चुनाव पर यह बात कही।
 
जब मीडिया ने उनसे सवाल किया गया कि क्या आप लठैतों की भर्ती करेंगे? तो उन्होंने कहा 'मैंने ऐलान किया है पार्टी के कार्यकर्ता को सक्षम बनाना चाहिए। मेरे सामने कोई बूथ लुटे और पुलिस समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में खड़ी तमाशा देखती रहे तो उसे बचाने का काम तो हमें करना है।'
 
चुनावों में बूथ लूट की घटनाओं को रोकने पर उन्होंने कहा, '2017 में होने वाले चुनावों में अगर बूथ लूटने की घटनाओं पर पुलिस तमाशा देखती रहेगी तो हमें लाठी उठानी पड़ेगी और लाठी का जवाब लाठी से देना पड़ेगा।'
 
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा बढ़ा दो लेकिन अब वो ज़माना नहीं रह गया है जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा।