जीत का जश्न मना रहे AAP विधायक अमानतुल्लाह के परिजनों पर लाठीचार्ज
मेरठ। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की जीत पर यहां जश्न मना रहे उनके परिजनों और रिश्तेदारों की पिटाई करने का आरोप उत्तर प्रदेश की पुलिस पर लगा है। परिजनों और रिश्तेदारों ने इसका वीडियो भी बनाया है। हालांकि पुलिस ने इन आरोंपों से इनकार किया है।
खबरों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक मानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों की पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगा गया है। आरोप है कि मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों की पुलिस ने पिटाई की है। परिजनों और रिश्तेदारों का कहना है कि पुलिस ने मारपीट करने के साथ अभद्रता भी की। परिजन और रिश्तेदार खान की जीत पर जश्न मना रहे थे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मारपीट के आरोप को सिरे से खारिज किया है। पुलिस ने सफाई दी कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। उनको समझाया गया है और सिर्फ रोका गया है। साथ ही जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।