सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police resorted to lathi charge on people who were staging a demonstration in favour of CitizenshipAmendementAct
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (18:57 IST)

CAA के समर्थन में बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

CAA के समर्थन में बिना अनुमति जुलूस निकाल रहे BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज - Police resorted to lathi charge on people who were staging a demonstration in favour of CitizenshipAmendementAct
कोलार। कर्नाटक के कोलार के एसएनआर सर्कल के पास प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। खबरों के अनुसार कार्यकर्ताओं ने बिना पूर्व अनुमति के जुलूस निकालने का प्रयास किया था।
 
खबरों के अनुसार बीजेपी सांसद एस मुनीस्वामी ने कोलार में नागरिकता संशोधन कानून (CitizenshipAmendementAct) (CAA) के समर्थन में रैली आयोजित की थी।
 
इसमें सभी भाजपा नेताओं को इकट्ठा होने को कहा गया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील भी रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
 
खबरों के अनुसार बड़ी संख्या में एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बाद भी पुलिस बैरिकेड्‍स को पार करने का प्रयास किया। इसे देखते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मौके से भाग खड़े हुए। (Photo courtesy : ANI Twitter)
ये भी पढ़ें
कानपुर के उपद्रवियों को माना जाएगा दंगाई : डीआईजी