• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. land donated to four years son of Lalu Yadav
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (15:55 IST)

लालू के बेटे को चार साल की उम्र में दान में मिली थी यह जमीन...

लालू के बेटे को चार साल की उम्र में दान में मिली थी यह जमीन... - land donated to four years son of Lalu Yadav
पटना। बिहार भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के 'काम के बदले जमीन' मामले में एक और नया खुलासा करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी सरकार में मंत्री रहे बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने लालू के मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव को करीब चार साल की उम्र में ही 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान में दे दी थी।
 
मोदी ने यहां जनता दरबार के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराते हुए कहा कि लालू-राबड़ी सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा ऊर्जा मंत्री रहे बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने 23 मार्च 1992 को राजद अध्यक्ष यादव के बड़े पुत्र एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को केवल तीन वर्ष आठ माह की उम्र में ही लगभग 13 एकड़ जमीन दान में दे दी।
 
उन्होंने कहा कि इसी तरह लालू यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल में केंद्र में मंत्री बनने के लिए राजद के रघुनाथ झा और कांति सिंह ने राजद अध्यक्ष के परिवार को करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति दान में दी थी।
 
भाजपा नेता ने कहा कि रमा देवी ने तेजप्रताप को मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक प्लॉट में नौ एकड़ 24 डिसमिल जमीन तथा दूसरे प्लॉट में तीन एकड़ 88 डिसमिल जमीन कुल 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन दान में दी थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट