• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. lady beggar 6.6 lakhs doneted for martyrs of Pulwama attack
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (12:49 IST)

चौंकिए मत खबर सही है, भीख के 6.6 लाख रुपए शहीदों के परिजनों को दिए...

Pulwama attack
राजस्थान के अजमेर जिले से ऐसी खबर है कि जिससे हर कोई चौंक जाएगा। दरअसल, भीख मांगकर जमा किए गए करीब 6.6 लाख रुपए पुलवामा में हाल ही शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए दिए गए हैं। 
 
एएनआई के मुताबिक एक महिला ने भीख मांगकर करीब 6.6 लाख रुपए जमा किए थे। गत वर्ष इस भिखारी महिला की मौत हो चुकी है। देवकी शर्मा नामक महिला एक मंदिर के बाहर बैठक पिछले 10 साल से भीख मांग रही थीं। इसी दौरान महिला ने करीब 6.61 लाख रुपए जमा किए थे। 
 
जानकारी के मुताबिक महिला ने एक एनजीओ की मदद से बैंक खाता भी खुलवाया था। देवकी चाहती थीं कि उसके पैसे का सदुपयोग हो। हालांकि देवकी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी सालों की जमा पूंजी महान कार्य के लिए दान की गई है। भिखारी महिला के परिचितों ने 6.6 लाख रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट जिले के कलेक्टर को सौंपा।