• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Imran Khan Pulwama attack
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (20:02 IST)

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सता रहा है भारत के जवाबी हमले का डर...

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सता रहा है भारत के जवाबी हमले का डर... - Imran Khan Pulwama attack
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने तेवर सख्त कर दिए हैं। पाकिस्तान को यह डर सता रहा है कि भारत कभी भी उस पर जवाबी हमला कर सकता है। भारत ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी है जिसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की बैठक हुई। इमरान खान ने इस्लामाबाद में सुरक्षा समिति की बैठक ली और सेना को तैयार रहने को कहा है। भारत के जवाबी हमले को लेकर पाकिस्तान डरा हुआ है।
 
खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में कई गांव भी खाली कराए हैं। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी  के पास लोगों की आवाजाही रोक दी है। पाकिस्तान ने पीओके के 127 गांवों में अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही एलओसी के पास 40 से ज्यादा गांव खाली कराए गए है। पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से कई बार कहा जा चुका है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भारत की इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान में हलचल दिखने लगी है।
 
भारत ने थेल्स को दिए रॉकेट लांचरों के ऑर्डर : भारतीय सैन्य बलों की सामरिक क्षमता को और मजबूत करने के लिए एचएएल ने फ्रांस की एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की कंपनी थेल्स को 2.75 (70 एमएम) इंच के 135 रॉकेट लांचरों की आपूर्ति का अनुबंध दिया है। कंपनी ने कहा है कि थेल्स का पूरी तरह प्रमाणित, दक्ष, प्रतिस्पर्धी रॉकेट लांचर हल्के और लड़ाकू दोनों तरह के हेलिकॉप्टरों पर प्रयोग के लिए मुफीद है।
 
थेल्स का 2.75 इंच (70 एमएम) का रॉकेट लांचर ऐसी सामग्री मिलाकर निर्मित किया जाता है, जिससे ये धातु के रॉकेट लांचरों की तुलना में 50 प्रतिशत हल्का होता है और इसमें जंग भी नहीं लगता। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सटीकता और दक्षता के मामले में यह बहुत बेहतर है जिससे अभियान के दौरान चालक दल को पूरी मदद मिलती है। 
भारत में थेल्स के उपाध्यक्ष और कंट्री डायरेक्टर इमैनुअल डे रोकीफियूल ने कहा कि एयरलांच्ड हथियार के क्षेत्र में थेल्स और एचएएल के बीच नए तालमेल से भारतीय सैन्य बलों के लिए उपकरणों की आपूर्ति से नए अवसर बनेंगे और भारतीय बाजार में थेल्स की स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इससे अभियान के दौरान हेलिकॉप्टर के चालक अपनी सामरिक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार देखेंगे।
ये भी पढ़ें
छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की दी गई धमकी