शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kumar vishwas
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 मई 2015 (12:27 IST)

महिला आयोग के सामने पेश नहीं होंगे कुमार विश्वास

महिला आयोग के सामने पेश नहीं होंगे कुमार विश्वास - Kumar vishwas
नई दिल्ली। आप से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित अवैध संबंधों की अफवाह से जुड़े मामले में कुमार विश्वास आज दिल्ली महिला आयोग के सामने पेश नहीं होंगे।
 
कुमार विश्वास का दावा है कि उन्हें आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला है। विश्वास को आज दोपहर 3 बजे पेश होना था।
 
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के साथ संबंधों की अफवाह पर उनके तरफ से कोई सफाई नहीं आई है और इस कारण उनकी पारिवारिक जिंदगी बर्बाद हो रही है। दूसरी ओर, विश्वास ने कहा कि यह मुझे बदनाम करने की विरोधी दलों की साजिश है।
 
पीड़िता ने कहा कि मैं सिर्फ इतनी अपील कर रही हूं कि कुमार विश्वास मीडिया के माध्यम से बताएं कि उनका और मेरा कोई संबंध नहीं है। इसके कारण मेरा घर बर्बाद हो गया है। मेरे पति मुझे छोड़ चुके हैं। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का कोई सदस्य मेरे साथ नहीं है। हमारी सोसाइटी मिडिल क्लास है। लोग सोच रहे हैं कि कुमार बड़े नेता हैं, हो सकता है कि मैं इससे प्रभावित हो गईं हूं। मैं सबको पूरी बात नहीं बता पा रही हूं।
 
महिला ने दावा किया कि मुझे रविवार की रात दस बजकर सैंतीस मिनट पर विश्वास के करीबी शैल ने धमकाते हुए कहा कि हमारे पास आपनी कॉलेज लाइफ से लेकर अब तक के वीडियो हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे यह साबित करके दिखाएं।
 
महिला आयोग की दिल्ली पीठ में की गई शिकायत में महिला कार्यकर्ता ने कहा है कि उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को पत्र लिखकर इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
 
अवैध रिश्तों की अफवाह और विश्वास द्वारा सफाई नहीं देने के कारण उसकी बदनामी हो रही है और उसका पारिवारिक जीवन तबाह हो रहा है।