• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kuldeep Bishnoi said, Congress should give second responsibility to leaders not contesting elections
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (14:21 IST)

वर्षों से कुर्सियों पर जमे, चुनाव नहीं लड़ रहे नेताओं को दूसरी जिम्मेदारी दे कांग्रेस : कुलदीप बिश्नोई

वर्षों से कुर्सियों पर जमे, चुनाव नहीं लड़ रहे नेताओं को दूसरी जिम्मेदारी दे कांग्रेस : कुलदीप बिश्नोई - Kuldeep Bishnoi said, Congress should give second responsibility to leaders not contesting elections
नई दिल्ली। राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे वरिष्ठ नेताओं पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि पार्टी आलाकमान को उन लोगों को कुछ और जिम्मेदारी देनी चाहिए जो 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे हैं और कोई चुनाव नहीं लड़ा।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र बिश्नोई ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने और सचिन पायलट के बगावत करने से कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है और आलाकमान को राज्यों में भाजपा को टक्कर देने के लिए जनाधार वाले नेताओं को आगे लाना चाहिए।

उन्होंने ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा, मैंने सोशल मीडिया में सिंधिया और पायलट के साथ एक तस्वीर डाल दी तो लोग अफवाहें फैलाने लगे कि मैं भाजपा में जा रहा हूं। भाजपा के लोगों में इतनी घबराहट है कि वो इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं।

हरियाणा विधानसभा के सदस्य ने कहा, सिंधिया और पायलट मेरे अच्छे दोस्त हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। वो बहुत बेहतरीन नेता हैं, इसमें भी कोई दो राय नहीं है। उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। उनके साथ पार्टी ने जो व्यवहार किया उससे कार्यकर्ताओं में बहुत मायूसी है।

बिश्नोई ने मौजूदा समय में कांग्रेस के निर्णयों में दखल रखने वाले वरिष्ठ नेताओं को परोक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कहा, कांग्रेस आलाकमान से कहना चाहूंगा कि राज्यों में जन नेताओं को आगे लेकर आएं क्योंकि वही लोग भाजपा को टक्कर दे पाएंगे। जो लोग पिछले 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे बैठे हैं और कोई चुनाव नहीं लड़े, उन्हें कोई और जिम्मेदारी दी जाए क्योंकि हम बहुत बड़े युद्ध के लिए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे और पार्टी में उनके सिर्फ दो नेता, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी हैं।बिश्नोई ने कहा, हम जन्मजात कांग्रेसी हैं। हमने कांग्रेस कभी नहीं छोड़ी। हमने सिर्फ यह कहा कि हरियाणा में असली कांग्रेस चौधरी भजन लाल की कांग्रेस है। इसलिए हमने ‘हरियाणा जनहित कांग्रेस’ को लेकर संघर्ष किया था।
उन्होंने कहा कि मैं कभी भाजपा या बसपा के दरवाजे पर नहीं गया। वो लोग मेरे दरवाजे पर आए थे। बाद में हमारे साथ धोखा किया गया।उन्होंने कहा, मेरे दो नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। राहुल और प्रियंका मेरे नेता हैं और रहेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 लॉकडाउन, दुकानें बंद, सड़कों पर नहीं दिखे वाहन