• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Khama Bindu married himself
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (12:55 IST)

आखिरकार क्षमा बिंदु ने खुद से कर ही ली शादी, लिए सात फेरे व मांग में भरा सिन्दूर

आखिरकार क्षमा बिंदु ने खुद से कर ही ली शादी, लिए सात फेरे व मांग में भरा सिन्दूर - Khama Bindu married himself
बिन दूल्हे शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में रहीं क्षमा बिंदु ने आखिरकार बुधवार को खुद से विवाह रचा ही लिया। उन्होंने तय समय से 3 दिन पहले ही शादी रचा ली है। लाल जोड़े में सजी क्षमा की शादी में सबकुछ वैसा ही था, जैसा किसी हिन्दू लड़की की शादी में होता है, बस कुछ नहीं था तो दूल्हा और पंडितजी।
 
क्षमा ने खुद की मांग में सिन्दूर भरा और खुद को मंगलसूत्र पहनाकर अकेले ही 7 फेरे लिए। क्षमा ने शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि आखिरकार अब मैं शादीशुदा महिला हूं।
 
क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थीं, लेकिन उस दिन किसी विवाद की आशंका की वजह से उन्होंने तय समय से पहले 8 जून को ही खुद से किया वादा पूरा किया। शादी में क्षमा के कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। 40 मिनट तक रस्मों का दौर चला, जो पंडितजी के न आने से डिजिटल तरीके से संपन्न हुआ। नाच-गाना और खुशी के माहौल के बीच रस्में पूरी हुईं। माना जा रहा है कि भारत में खुद से शादी का यह पहला मामला है।