बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala School, Vaccination Campaign, LDF
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (17:04 IST)

केरल में स्कूल प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण

Kerala School
तिरुवनंतपुरम। केरल की माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार ने नई मसौदा स्वास्थ्य नीति पेश की है जिसमें स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है। उच्च प्राथमिक स्तर से स्कूल में नैपकिन वेंडिंग मशीनें और सैनेटरी निष्तारण सुविधाएं लगाना भी अनिवार्य होगा।

विस्तृत नीति में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं। टीकाकरण को लेकर प्रस्ताव ऐसे समय सामने आया है, जब हालिया राज्यव्यापी अभियान का कुछ धड़ों द्वारा कड़ा विरोध हुआ था। विरोध की ताजा घटनाएं खसरा टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर हुई हैं।

जिसका उद्देश्य कुछ जिलों खासकर मुस्लिम बहुत मलप्पुरम में दो प्रमुख बीमारियों से बच्चों को बचाना है। नई नीति का मसौदा योजना बोर्ड के सदस्य और केरल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर बी इकबाल की नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन दिन की गिरावट से उबरे शेयर बाजार