मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir rail services
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (10:41 IST)

कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित

कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित - Kashmir rail services
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
 
रेलवे के एक अधिकारी ने शनिवार को यहां कहा कि हमने सुरक्षा कारणों से रविवार तक के लिए सभी रेल सेवाएं स्थगित कर दी हैं इसलिए मध्य कश्मीर से श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी। इसी तरह श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक जाने वाली सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी। 
 
अधिकारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की सलाह पर रेल सेवाएं स्थगित की गई हैं। गत माह भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई कई मुठभेड़ के कारण कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं कई दिनों तक स्थगित रही थीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश का पहला 'विश्व विरासत शहर’ बना अहमदाबाद