शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (20:46 IST)

कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी

कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी - Kashmir
श्रीनगर। सबसे अधिक कड़ाके की ठंड वाली 40 दिवसीय ‘चिल्लई कलां’ की अवधि के खत्म होने के एक दिन बाद जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी और मैदानी इलाकों में आज फिर बर्फबारी हुई। हालांकि न्यूनतम तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया और लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिल गई।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘रात के दौरान घाटी के पर्यटन रिसॉर्ट्स पहलगाम एवं गुलमर्ग सहित उंचे स्थानों और कुपवाड़ा इलाके में बर्फबारी दर्ज की गई।’
 
उन्होंने कहा कि बर्फबारी सुबह शुरू हुई और रात में आसमान में बादल छाए रहने के कारण शहर में न्यूनतम तापमान कल के शून्य से नीचे 2.9 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले लगभग तीन डिग्री तक बढ़कर शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि रात में कुपवाड़ा में सबसे ज्यादा पांच इंच बर्फबारी हुई और वहां पारा शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कल के शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस से 3.6 डिग्री अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि वा‍र्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान बेस कैंप के रूप में प्रसिद्ध पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, उत्तर कश्मीर के हिल रिसॉर्ट गुलमर्ग में शून्य से नीचे 6.0 डिग्री सेल्सियस, लद्दाख इलाके के कारगिल में शून्य से नीचे 14 डिग्री सेल्सियस एवं लेह में शून्य से नीचे 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि घाटी के ऊंचे भागों में मध्यम से लेकर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। (भाषा)