शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kasganj violence, threat, violence victim family
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (17:34 IST)

कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को धमकी, सुरक्षा मिली

कासगंज हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को धमकी, सुरक्षा मिली - Kasganj violence, threat, violence victim family
कासगंज (उत्तरप्रदेश)। गणतंत्र दिवस पर कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिजन को कथित रूप से धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
 
 
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने यहां बताया कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने गुरुवार की रात 2 मोटरसाइकल सवार युवकों ने धमकी दी। शिकायत मिलने के बाद गुप्ता परिवार की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैयार कर दिए गए हैं।
 
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ता एक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर 2 समुदायों में शुरू हुई बहस हिंसक झड़प में तब्दील हो गई थी।
 
इस दौरान हुई गोलीबारी में चंदन नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने चंदन की हत्या के मामले में सलीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सलीम ने ही चंदन को गोली मारी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'रिलायंस जियो' स्पीड मामले में लगातार 11वें महीने अव्वल