• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kapil Mishra AAP
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 7 मई 2017 (08:37 IST)

केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से हटाया, कपिल मिश्रा नाराज, आज करेंगे बड़ा खुलासा...

केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से हटाया, कपिल मिश्रा नाराज, आज करेंगे बड़ा खुलासा... - Kapil Mishra AAP
नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी में जारी टकराव बढ़ता ही जा रहा है। केजरीवाल सरकार ने पार्टी नेतृत्व के साथ वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास के टकराव होने पर उनकी तरफदारी करने के कुछ दिन बाद जल मंत्री के पद से कपिल मिश्रा को हटा दिया। मिश्रा ने दावा किया कि वह कथित घोटाले में आप के कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का पर्दाफाश करेंगे।
 
पार्टी ने मंत्रिमंडल में दो नए चेहरे सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को शामिल किया है। केजरीवाल नेतृत्व वाले कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या सात हो गई है। हालांकि नए मंत्रियों को अभी कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मिश्रा को हटाने का फैसला किया गया। आप के 2015 में सत्ता में आने के बाद से जितेन्द्र सिंह तोमर, आसिम अहमद खान और संदीप कुमार के बाद आप से निकाले जाने वाले मिश्रा चौथे मंत्री हैं।
 
ALSO READ: केजरीवाल का बड़ा फैसला, कपिल मिश्रा की छुट्टी, दो नए मंत्री बनेंगे
उन्होंने कहा कि दिन में उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कथित घोटाले के संबंध में उन्हें दस्तावेज सौंपे। वह कथित घोटाले में आप के कुछ नेताओं की संलिप्तताओं का पर्दाफाश करेंगे।
 
मिश्रा ने कहा, 'फैसले के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी गई और मेरी जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने यह फैसला एकतरफा लिया। कैबिनेट या राजनीतिक मामलों की समिति (आप की फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई) इसमें शामिल नहीं थी। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने मिश्रा के दावों को खारिज किया है।
 
मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली के वह एकमात्र मंत्री थे जिनके खिलाफ सीबीआई जांच नहीं चल रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर चुटकी लेते हुए मिश्रा ने ट्वीट किया, 'मैंने अपनी बेटी या किसी रिश्तेदार को कोई लाभ नहीं पहुंचाया। मैंने शीला :दीक्षित: के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।'
 
पमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार, मिश्रा को इसलिए हटाया गया क्योंकि शिकायतें मिल रही थीं कि उपभोक्ताओं को पानी का बढ़ा हुआ बिल मिल रहा है और जहां नई पाइप लाइन बिछी थी वहां पर जलापूर्ति नहीं हो रही थी।
 
इस घटनाक्रम के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'मैं देश और स्वयंसेवकों को आश्वासन देना चाहता हूं कि हम परिणाम की परवाह किये बगैर भीतर और बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। भारत माता की जय।' गौरतलब है कि विश्वास और मिश्रा दोनों ही ने पार्टी की हार के लिए ईवीएम के अलावा अन्य वजहें बताई थीं।
 
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन वाले दिनों को याद करते हुए विश्वास ने लिखा है, 'दूसरा आंदोलन होने दें। हम थके नहीं हैं। अभी तक सत्ता का स्वाद नहीं चखा है, इसलिए जंतर मंतर के संघर्ष का उत्साह बरकरार है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजघाट पर कपिल मिश्रा का खुलासा, बोले...