गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kalraj Mishra
Written By
Last Updated :बलिया , सोमवार, 2 मई 2016 (17:42 IST)

कांग्रेस की संस्कृति ही रही है रिश्वतखोरी : कलराज मिश्र

कांग्रेस की संस्कृति ही रही है रिश्वतखोरी : कलराज मिश्र - Kalraj Mishra
बलिया। केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस की रिश्वतखोरी की संस्कृति रही है और अगस्तावेस्टलैंड मामले की जांच के बाद कांग्रेस एक बार फिर बोफोर्स कांड की तरह बेनकाब होगी।


 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'उज्ज्वला योजना' का शुभारंभ किए जाने के कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री ने अगस्तावेस्टलैंड मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कतई नहीं चाहती कि इस मामले में रिश्वतखोरी का सच सामने आए और यह मामला उछले।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही रिश्वतखोरी की संस्कृति रही है। बोफोर्स घोटाला हो अथवा कई अन्य घोटाले, कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं का नाम रिश्वतखोरी करने वालों के रूप में सामने आया है। 
 
अगस्ता वेस्टलैंड में हुई रिश्वतखोरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सिग्नोरा गांधी का नाम सामने आ रहा है। अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि सिग्नोरा गांधी का नाम सोनिया गांधी से जुड़ा हुआ है अथवा नहीं तथा इस मामले की जांच हो रही है। जांच के बाद कांग्रेस का पर्दाफाश होगा।
 
उत्तरप्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राम मंदिर के चुनावी मुद्दा न होने के मामले में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा है। यह किसी एक प्रदेश के चुनाव का मुद्दा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि राम मंदिर की तरह जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का मामला भी राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है। राम मंदिर मामले का हल उच्चतम न्यायालय के फैसले और आम सहमति से ही संभव है। 
 
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि सभी सहमत हो जाएं तो कानून बनाकर भी इस मामले का हल किया जा सकता है तथा हम सभी यह चाहते हैं कि इस मामले में न्यायालय जल्द फैसला करे। (भाषा)