शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Junaid Shabnam Hashmi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (18:32 IST)

जुनैद की हत्या, शबनम हाशमी ने लौटाया पुरस्कार

जुनैद की हत्या, शबनम हाशमी ने लौटाया पुरस्कार - Junaid Shabnam Hashmi
नई दिल्ली। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने भीड़ द्वारा मुसलमानों को पीट-पीटकर मार देने की नृशंस घटना और उनमें दहशत फैलाने के विरोध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार मंगलवार को लौटा दिया।
 
गैर सरकारी संगठन 'अनहद' की प्रमुख श्रीमती हाशमी ने राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के कार्यालय में जाकर पुरस्कार लौटा दिया। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2008 में संप्रग सरकार के कार्यकाल में मिला था।
 
उन्होंने बताया कि जिस तरह देश में मुसलमानों के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद का माहौल बनाया जा रहा है और अखलाक, पहलू खान तथा अब जुनैद की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की गई, इससे व्यथित होकर उन्होंने पुरस्कार लौटने का फैसला किया।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिशें चल रही हैं और उसके लिए देश में मुसलमानों के खिलाफ घृणित प्रचार किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि जुनैद जैसा किशोर भी भीड़ द्वारा पीट-पीटकर सरेआम मार दिया जा रहा है और सरकार तमाशबीन बनी रहती है।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग  इस मुद्दे पर खुलकर साथ नहीं देता और उनके अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाता, इसलिए उसके विरोध में उन्होंने पुरस्कार लौटा दिया। इस पुरस्कार में नकद राशि शामिल नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरिया में हवाई हमले, 42 लोगों की मौत