शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jhabua, Dewas sub assembly elections
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 21 नवंबर 2015 (11:50 IST)

झाबुआ और देवास उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

झाबुआ और देवास उपचुनाव के लिए मतदान शुरू - Jhabua, Dewas sub assembly elections
भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट तथा देवास विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ और सुबह 9 बजे तक रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के लिए 13.37 एवं देवास विधानसभा सीट के लिए 12 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार अब तक दोनों उपचुनाव क्षेत्रों से किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है और मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। 
 
दोनों उपचुनावों में भाजपा सहानुभूति लहर पर सवार है। रतलाम लोकसभा उपचुनाव के लिए जहां उसने दिवंगत सांसद दिलीपसिंह भूरिया की पुत्री एवं पेटलावद से विधायक निर्मला भूरिया को प्रत्याशी बनाया है, वहीं देवास विधानसभा उपचुनाव में उसने दिवंगत विधायक तुकोजीराव पवार की पत्नी गायत्रीराजे पवार को टिकट दिया है। 
 
दूसरी ओर कांगेस ने रतलाम लोकसभा के लिए लगातार 4 बार सांसद रहे कांतिलाल भूरिया पर ही दांव खेला है, वहीं बिहार विधानसभा चुनाव की सफलता से उत्साहित जनता दल (यू) ने यहां सीपीआई, सीपीएम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन संघर्ष दल के साथ मिलकर अपने संयुक्त प्रत्याशी विजय हारी पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने देवास विधानसभा चुनाव में छात्र राजनीति से निकले नए चेहरे जयप्रकाश शास्त्री को अपना प्रत्याशी बनाया है। (भाषा)