शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IS officer Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 मई 2017 (17:06 IST)

महिला IAS को बचाने के लिए कूदे IAS अधिकारी की मौत

महिला IAS को बचाने के लिए कूदे IAS अधिकारी की मौत - IS officer Uttar Pradesh
नई दिल्ली।  दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की अपनी महिला सहकर्मी को बचाने के दौरान सोमवार  देर रात स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
 
जम्मू-कश्मीर कैडर के 2016 बैच के 30 वर्षीय आईएस प्रशिक्षु अधिकारी आशीष दहिया की लाश स्वीमिंग पूल में तैरती पाई गई। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश्वरसिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी की मौत डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात बसंत विहार थाने में फोन कर यह सूचना दी गई थी कि बेर सराय स्थित विदेश सेवा संस्थान क्लब के स्वीमिंग पूल में एक व्यक्ति डूब गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
 
पुलिस जांच में पता चला कि हरियाणा के सोनीपत निवासी दहिया अपने कुछ दोस्तों के साथ कल देर रात क्लब में एक पार्टी में शामिल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पार्टी के दौरान एक प्रशिक्षु महिला आईएएस अधिकारी अचानक फिसलकर पूल में जा गिरीं। इस पर आशीष सहित उनके कई और साथी उन्हें बचाने के लिए पूल में कूद पड़े और महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाकी लोग भी स्वीमिंग पूल से बाहर निकल आए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि आशीष बाहर नहीं आए हैं तो उनकी खोज शुरु की गई। थोड़ी देर बाद स्वीमिंग पूल उनकी लाश तैरती पाई गई। 
 
विदेश सेवा संस्थान के स्टेशन मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रमेश बंसल ने बताया कि आशीष को पूल से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं देख उन्हें फौरन पास के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनका शव पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।