शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Instagram, Photo Deleted, menstruel,Community guidelines
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2015 (16:04 IST)

मासिक धर्म के दौरान खीची गई फोटो पर विवाद

मासिक धर्म के दौरान खीची गई फोटो पर विवाद - Instagram, Photo Deleted, menstruel,Community guidelines
महिला सशक्तिकरण को लेकर लोगों ने अपनी आवाजें बुलंद की हैं। कही न कहीं इसको लेकर लोगों में संवेदनशीलता भी  आई है। और वे महिलाओं को लेकर अपनी सोच बदल भी रहे हैं। 

एक महिला ने 'इंस्टाग्राम' में अपने मासिक धर्म के दौरान खीची गई फोटो शेयर की हैं। महिला ने फोटो डालते हुए  लिखा है कि इस बारे में हर महिला को आवाज उठानी चाहिए जो लोगों के अलग रवैया का सामना करती हैं जब उनके  मासिक धर्म चल रहे हों।

महिला के द्वारा शेयर की गई ये फोटो, इंस्टाग्राम ने पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही डिलीट  कर दी। साथ ही रिप्लाई भी भेजा कि इस तरह की फोटो हमारी कम्यूनिटी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती हैं। साथ ही  यह भी लिखा कि वे इंस्टाग्राम को सुरक्षित बनाए रखने के लिए भविष्य में इन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए  इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करे।    
 
सवाल पैदा होता है कि इंस्टाग्राम कौन सी सुरक्षा चिंताओं के बारे में बात कर रहा है। अगर इंस्टाग्राम सेलीब्रिटीज की  इमेज्स को लगभग पूरी तरह (बेयरिंग) दिखा सकता है, तो इस महिला की क्यों नहीं जो इन फोटोज के माध्यम से  एक संदेश लोगों के नाम व उनकी सोच को बदलने के लिए भेजना चाहती है।    
 
ना ही वह फोटो जातिवाद फैला रहा था, ना ही सेक्सुअल वायलेंस फैला रहा था, ना ही किसी को कोई हानि पहुंचा रहा  था तो फोटो डिलीट क्यों किया गया। महिला के खिलाफ इस तरह की हरकत के चलते कई यूजर अब तक इंस्टाग्राम को  खरी खोटी सुना चुके हैं।