मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. indore airport international gazette notification issues
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (20:29 IST)

इंदौर एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय विमानतल का दर्जा

इंदौर एयरपोर्ट को मिला अंतरराष्ट्रीय विमानतल का दर्जा - indore airport international gazette notification issues
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे को केंद्र सरकार द्वारा एक बड़ी सौगात देते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानतल का दर्जा दे दिया गया है।
 
इंदौर विमानतल की निदेशक आर्यमा सान्याल के अनुसार 27 मई को इस संबंध जारी हुआ राजपत्र एवं संबंधित आदेश उन्हें आज प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित होने के पहले ही इंदौर विमानतल पर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
 
इंदौर से नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने पूछे जाने पर कहा कि अब शीघ्रतम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली विमानन सेवा कंपनियों से चर्चा कर यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
 
इस संबंध केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 27 मई 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार 28 मई 2019 को इंदौर विमानतल पर अप्रवासन जांच चौकी स्थापित कर एक प्राधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। इसके फलस्वरूप अब इंदौर विमानतल से अब कोई भी नागरिक वैधानिक दस्तावेज के साथ विदेश यात्रा के प्रवेश और निकास कर सकेगा।
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन से बैकफुट पर कमलनाथ सरकार, मांगों को लेकर राज्य निराकरण समिति का गठन