• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indian soldier, terrorism, Uri terrorist attack, Surgical Strike
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (23:50 IST)

शहीद की पत्नी बोली, 'दुश्मनों के खात्मे के लिए मैं तैयार'

शहीद की पत्नी बोली, 'दुश्मनों के खात्मे के लिए मैं तैयार' - Indian soldier, terrorism, Uri terrorist attack, Surgical Strike
गाजीपुर। पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना के जवानों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन में 30 से अधिक आतंकवादियों के मार गिराए जाने पर उड़ी में हुए शहीद हरेन्द्र यादव की पत्नी निर्मला ने कहा, अब कलेजे को ठंडक मिली है।
     
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी शहीद हरेंद्र यादव की पत्नी निर्मला यादव ने कहा कि सेना के इस अभियान से कलेजे को ठंडक मिली है। आतंकवाद के खात्मे की लड़ाई लड़ने के लिए सीमा पर अगर मुझे भी जाना पड़े तो मैं वहां जाने को तैयार हूं।
        
निर्मला ने कहा, पति को मैंने देश की रक्षा के लिए न्यौछावार कर दिया है और मेरे दोनों बेटे भी देश की सुरक्षा के लिए सेना को समर्पित हैं।
         
शहीद हरेन्द्र के वृद्ध पिता केदार यादव ने कहा, आज की घटना ने कलेजे को ठंडक दी है, लेकिन आतंकवाद के खात्मे तक यह अभियान जारी रहना चाहिए। हरेन्द्र के छोटे भाई नागेंद्र यादव ने भी सेना की इस कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पढ़िए, आपके पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर...