शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hema Malini
Written By

हेमा मालिनी का दावा, हादसे के लिए बच्ची के पिता ही दोषी

हेमा मालिनी का दावा, हादसे के लिए बच्ची के पिता ही दोषी - Hema Malini
मुंबई-जयपुर। राजस्थान में पिछले हफ्ते अपनी मर्सडीज कार से हुई दुर्घटना में एक बच्ची की मृत्यु के लिए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज लड़की के पिता को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर वह उस दिन यातायात के नियमों का पालन करते तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी। हेमा के इस बयान पर बच्ची के पिता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
दुर्घटना में खुद भी घायल हो गईं हेमामालिनी ने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची और दुर्घटना में घायल हुए परिवार के लोगों के साथ हैं।' उन्होंने ट्वीट किया, 'काश, लड़की के पिता ने यातायात के नियमों का पालन किया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था और छोटी बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।' 
 
गत दो जुलाई को राजस्थान के दौसा में हेमा की मर्सडीज कार की टक्कर एक और कार से हो गई थी, जिसमें दूसरी कार में सवार सोनम नाम की बच्ची की मृत्यु हो गई और हेमा समेत पांच अन्य घायल हो गए।
 
हादसे में चोटिल 66 वर्षीय भाजपा सांसद की पिछले सप्ताह जयपुर के एक अस्पताल में सर्जरी की गयी थी। बच्ची के पिता हनुमान महाजन ने आरोप लगाया कि दो जुलाई को हेमा की मर्सडीज कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से आ रही थी, जिससे दौसा के पास उनकी कार में टक्कर लग गई।
जयपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हनुमान ने कहा, मुझे बहुत दु:ख है कि सांसद हेमाजी की सोच इतनी छोटी है कि उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा था।

उन्होंने कहा, बड़े लोग कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे सामने आएं और जो कहना है कहें। मैं उनसे जानना चाहता हूं कि मैंने कौन सा यातायात नियम तोड़ा था। क्या मैं बहुत तेज गाड़ी चला रहा था या गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था या मैंने इंडीकेटर नहीं दिया था..या मैंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी।

अगले पन्ने पर... मामले पर क्या बोले मृतका के पिता...
 
 

हनुमान ने कहा, मेरी गलती यह थी कि मैं बहुत धीमी गति से कार चला रहा था और उनकी कार बहुत तेज रफ्तार में थी। उन्होंने कहा, उनकी कार के चालक को क्यों गिरफ्तार किया गया और जमानत पर छोड़ा गया। हमने दौसा जिले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। 
 
हनुमान महाजन ने घटना के कुछ समय बाद कहा था कि अगर सोनम को हेमामालिनी के साथ अस्पताल पहुंचाया गया होता तो वह बच सकती थी। (भाषा)