शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rains in Orissa, Rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (15:42 IST)

ओडिशा में हुई भारी बारिश, सड़क एवं ट्रेन यातायात प्रभावित

ओडिशा में हुई भारी बारिश, सड़क एवं ट्रेन यातायात प्रभावित - Heavy rains in Orissa, Rain
भुवनेश्वर। ओडिशा में बुधवार को गरज के साथ भारी बारिश हुई, जिसके कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। क्षेत्रीय मौसम केन्द्र ने बताया कि ओडिशा-पश्चिम बंगाल सीमा के निकट घने बादल छा गए जो दक्षिण दिशा की ओर बढ़ गया। इसके कारण भुवनेश्वर, कटक और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई।


केन्द्र ने अनुमान जताया है कि ढेंकनाल, आंगुल, मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक, जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, बौध, सोनेपुर, सुंदरगढ़ और झारसुगुडा जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे से करीब चार घंटे तक भारी बारिश हुई जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और कई इलाकों में सड़कें डूब गईं। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर, कटक और पुरी जैसे स्थानों पर भी यातायात बाधित हुआ।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि करीब 10 ट्रेनें कुछ समय तक विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौत के बाद तस्लीमा नसरीन को दफनाया नहीं जाएगा