• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hardik Patel
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (21:29 IST)

हार्दिक पटेल बोले, आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मारो

हार्दिक पटेल बोले, आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मारो - Hardik Patel
अहमदाबाद। एक विवादास्पद बयान में पटेल आरक्षण आंदोलन के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को युवकों को सलाह दी कि आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मार दें।
 
हार्दिक ने सूरत में स्थानीय युवक विपुल देसाई से बात करते हुए कहा, 'अगर आपके पास इतना साहस है तो जाइए और कुछ पुलिसकर्मियों को मार डालिए।' देसाई ने घोषणा की थी कि आंदोलन के समर्थन में वह आत्महत्या कर लेंगे।
 
हार्दिक आज देसाई के घर पहुंचे, जिनके साथ स्थानीय खबरिया चैनल की एक टीम भी थी, जिसने इस वार्तालाप को प्रसारित किया।
 
देसाई ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि हार्दिक ने उन्हें सलाह दी कि खुदकुशी नहीं करें। देसाई ने कहा, 'उन्होंने मुझे सलाह दी कि हम पटेलों के बेटे हैं और आत्महत्या के बारे में सोचने के बजाए हमें दो-तीन पुलिसकर्मियों को मार देना चाहिए।
 
सरदार पटेल ग्रुप के समन्वयक लालजी पटेल ने खुद को हार्दिक की सलाह से अलग रखा है। ओबीसी श्रेणी में पटेलों को आरक्षण देने के लिए सबसे पहले लालजी पटेल ने ही आंदोलन शुरू किया था।
 
लालजी ने कहा, 'हमारा आंदोलन गांधीवादी तरीके से चल रहा है इसलिए हमें किसी को मारने के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। उनका यह बयान ठीक नहीं है। हमें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जो समाज में वर्ग संघर्ष को बढ़ावा दे।'
 
लालजी ने कहा, 'उन्हें विवेकपूर्ण बयान देना चाहिए। चूंकि उन्हें पटेल समुदाय का नेता स्वीकार किया गया है इसलिए इस तरह के बयान से हमारे हित को नुकसान हो सकता है।'
 
बाद में हार्दिक ने इस तरह की सलाह से इंकार किया। उन्होंने कहा, 'पुलिसकर्मियों को मारने की कोई सलाह मैंने नहीं दी। यह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है। अगर मैं किसी भी वीडियो या ऑडियो में इस तरह का बयान देते देखा गया हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।' (भाषा)