शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hanumanthappa still critical
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (09:33 IST)

रेत की मूर्ति बनाकर सियाचिन के जांबाज के लिए प्रार्थना

रेत की मूर्ति बनाकर सियाचिन के जांबाज के लिए प्रार्थना - Hanumanthappa still critical
भुवनेश्वर। प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सियाचिन ग्लेशियर से सुरक्षित जीवित बाहर निकाले गए जांबाज लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड़ के लिए बुधवार को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनकी रेत की मूर्ति बनाई।
पांच फीट लंबी मूर्ति बनाकर पटनायक ने हनुमंथप्पा के लिए प्रार्थना की और लिखा, 'जल्दी से अच्छा हो जाइए।' मूर्ति निर्माण के लिए सियाचिन के ग्लेशियर को प्रदर्शित करते हुए करीब चार टन रेत का प्रयोग किया गया।
 
पटनायक ने बताया, 'मैं भगवान जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। हमारे रेत कला संस्थान के कई छात्र और सैकड़ों स्कूली बच्चे भी हमारे नायक के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।' लांस नायक कोपड़ की तबियत कल और बिगड़ गई और उनके कई महत्वपूर्ण अंगों नेकाम करना बंद कर दिया है।(भाषा)