• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Guruvayur Temple
Written By
Last Updated :गुरुवायूर (केरल) , शनिवार, 20 मई 2017 (15:11 IST)

गुरुवायूर मंदिर को मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गुरुवायूर मंदिर को मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी - Guruvayur Temple
गुरुवायूर (केरल)। प्रसिद्ध श्रीकृष्ण (गुरुवायूर) मंदिर को शनिवार को धमकीभरा एक फोन कॉल आया जिसके बाद इसकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मंदिर के अधिकारियों को सुबह में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी दी कि मंदिर को ‘तबाह’ कर दिया जाएगा।
 
पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने मंदिर प्रशासन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन से मिली एक शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) एकत्र करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
 
पुलिस ने बताया कि मंदिर परिसर में और अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बम निरोधक दस्ता सघन जांच कर रहा है। गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर केरल के प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर के रानीपुरा में फिर लगी आग