बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gurukul Rohtak harassment
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अगस्त 2018 (09:50 IST)

रोहतक में गुरुकुल में गंदा काम, सीनियर छा‍त्रों पर जूनियर के यौन शोषण का आरोप

Gurukul Rohtak harassment Rakshabandhan
रोहतक। जिले के एक गुरुकुल में सीनियर छात्रों के शर्मनाक कारनामों का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है। 12वीं व 10वीं के छात्र छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों से कुकर्म कर रहे थे। रक्षाबंधन पर मिलने आए परिजनों को पीड़ित छात्रों ने आपबीती सुनाई।
 
 
रोह‍तक में एक गुरुकुल में छात्रों के यौन शोषण का सनसनीखेज खुलासे से हड़कंप मच गया है। 12वीं व 10वीं के छात्र छठी और सातवीं कक्षा के छात्रों का यौन शोषण कर रहे थे। बच्‍चों के विरोध करने पर वे उन्‍हें मारते-पीटते थे और धमकी देकर डराते थे। रक्षाबंधन के मौके पर परिजन के बच्‍चों से मिलने पहुंचने यह खुलासा हुआ। परिजन मिलकर वापस लौटने लगे तो बच्चे रोने लगे। परिजनों ने पूछा तो बच्चों ने रो-रोकर आपबीती सुनाई।
 
 
इसके बाद परिजन सदर थाने में पहुंचे और स्कूल प्रबंधन व आरोपित बच्चों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि संस्थान प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब इस प्रकरण में शिकायत संस्थान के प्राचार्य से की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दूसरे बच्चों ने भी पूछने पर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। करीब छ: बच्चों को लेकर उनके परिजन सदर थाना में पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी।
 
 
परिजनों का आरोप है कि बच्चों के साथ यह सब एक साल से हो रहा था। इस संबंध में बच्चों ने गुरुकुल में शिकायत भी की थी, लेकिन शिकायत करने पर उलटा उन्हें धमकाया व पीटा गया। इससे बच्चे सहम गए और परिजनों को भी नहीं बताया। दूसरी ओर प्रबंधन ने ऐसे आरोपों से साफ मना किया है।
 
 
परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चों को रात में ही उठाकर आरोपित सीनियर विद्यार्थी बाथरूम में ले जाते थे और उनके साथ गंदा काम करते थे। गुरुकुल में अधिकतर बच्चे आसपास के दूसरे जिलों के हैं। परिजनों के मुताबिक अभी तक सामने आए करीब छ: पीडि़त बच्चों का दाखिला पांचवीं कक्षा से कराया गया था।
ये भी पढ़ें
नहीं मिली राहत, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम