गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. GST commissioner arrested for demanding bribe
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (12:06 IST)

जीएसटी आयुक्त को महंगी पड़ी घूस, गिरफ्तार

GST commissioner
नई दिल्ली। सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में कानपुर के वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) आयुक्त संस्कार चंद एवं 8 अन्य को गिरफ्तार किया है।
 
सीबीआई सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जांच एजेंसी को कुछ निजी लोगों एवं कारोबारियों से घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थीं। जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में शुक्रवार को 10 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी।
 
इनमें भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संसार चंद की पत्नी का नाम भी शामिल है। गिरफ्तार व्यक्तियों में जीएसटी आयुक्त के अलावा उनके मातहत 3 कर्मचारी एवं 5 निजी व्यक्ति भी शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरेंद्र सिंह तोमर बोले, हर गरीब को मिलेगा घर, सरकार तेजी से कर रही काम