गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. kanpur police arrested 16
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: कानपुर , गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (09:28 IST)

नोटों के खेल में 16 पहुंचे जेल

नोटों के खेल में 16 पहुंचे जेल - kanpur police arrested 16
कानपुर। एनआईए और स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार 24 घंटे की कार्रवाई के बाद आखिरकार पुलिस ने 16 धन्नासेठों को जेल भेज दिया। इनके पास से करीब 96 करोड़ से अधिक के पुराने नोट बरामद हुए। जिसमें एक आंध्रप्रदेश की महिला भी शामिल है जो इन रुपयों को दूसरी जगह भेजने में मदद कर रही थी।
 
नोटबंदी के एक साल बाद भी कानपुर के धन्नासेठ अपनी काली कमाई को सफेद करने में जुटे हुए थे। जिसकी जानकारी एनआईए ने कानपुर रेंज के आईजी को दी। जानकारी पर एनआईए के साथ आईजी रेंज आलोक सिंह की अगुवाई में दो पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच के साथ स्वॉट टीम ने मंगलवार को देर रात गगन होटल में छापा मारा। जहां पर सात लोग पुराने नोट गिनते पकड़े गए। जिसके बाद से पुलिस पूरी रात और दिनभर पूरे मामले के तह तक जाने का प्रयास करती रही।
 
पुलिस ने शहर के नामी गिरामी बिल्डर आनन्द सहित 16 लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी के यहां से 96 करोड़ 62 लाख पांच हजार रुपए बरामद किए।
 
आईजी आलोक सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जो रुपया पकड़ा गया है उसमें ज्यादातर बिल्डर आनन्द का है। कुछ लोग इन रुपयों को सफेद करने का ठेका लिए हुए थे।
 
एनआईए की सूचना पर इन सभी के यहां छापा डालकर पुराने नोटों की खेप पकड़ी गई है। सभी अभियुक्तों का मेडिकल कराकर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ में कुछ और शहर के नामी गिरामी कारोबारियों के नाम सामने आए हैं जिन पर आगे की कार्रवाई के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
 
आईजी आलोक सिंह ने बताया कि यह लोग जब पुराने नोटों को दूसरी जगह पर लेकर जाते थे उसमें एक महिला को आगे रखते थे। इस महिला का नाम राजेश्वरी है जो मूलतःआन्ध्र प्रदेश की रहने वाली है। महिला को उस समय हिरासत में लिया गया था जब होटल में वह रुपया गिन रही थी।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि पूरे मामले में 16 लोगों की भूमिका थी जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री ने खोली पाकिस्तान की पोल, बताई यह बड़ी हकीकत