सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa CM Pramod Sawant replace Dhawalikar
Written By
Last Modified: पणजी , बुधवार, 27 मार्च 2019 (14:14 IST)

गोवा के मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री धवलीकर को हटाया

गोवा के मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री धवलीकर को हटाया - Goa CM Pramod Sawant replace Dhawalikar
पणजी। एमजीपी के दो विधायकों के अपनी पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया।
 
धवलीकर एमजीपी के एकमात्र विधायक थे, जो पार्टी से अलग नहीं हुए थे। सावंत ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के नाम संबोधित पत्र में धवलीकर को हटाए जाने की सूचना दी।
 
सावंत ने कहा कि मैंने सुदीन धवलीकर को कैबिनेट से हटा दिया है। रिक्त सीट को भरने का निर्णय शीघ्र लिया जाएगा। धवलीकर को परिवहन एवं लोक कल्याण मंत्रालय सौंपे गए थे, जिनका कार्यभार अब स्वयं सावंत संभालेंगे।
 
इस समय नई दिल्ली में मौजूद राज्यपाल सिन्हा ने अपना दौरा समय से पूर्व समाप्त कर दिया और वह धवलीकर का स्थान लेने वाले नए मंत्री को शपथ ग्रहण कराने के लिए बुधवार शाम को गोवा पहुंचेंगी।
 
विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र दिया था जिसमें एमजीपी विधायक दल के भाजपा में विलय की बात कही गई थी। हालांकि एमजीपी के तीसरे विधायक सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, उत्तर मुंबई से लड़ सकती हैं चुनाव