सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jet Airways
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (21:57 IST)

जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा देंगे नरेश गोयल, बैंकों से मिलेगा 1,500 करोड़ का वित्तपोषण

Jet Airways। जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा देंगे नरेश गोयल, बैकों से मिलेगा 1,500 करोड़ का वित्तपोषण - Jet Airways
मुंबई। कर्ज संकट से जूझ रही कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक एवं चेयरमैन नरेश गोयल तथा उनकी पत्नी अनिता गोयल एयरलाइन के निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगे। कंपनी ने नियामक को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय सोमवार को यहां हुई निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
 
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि नरेश गोयल और अनिता गोयल के साथ ही एतिहाद एयरवेज पीजेएससी के एक नामित सदस्य निदेशक मंडल से इस्तीफा देंगे। कंपनी ने कहा कि उसे बैकों से तत्काल 1,500 करोड़ रुपए का वित्तपोषण मिलेगा। बैंक इस एवज में कंपनी के निदेशक मंडल में 2 सदस्यों को नामित करेंगे और एयरलाइन के दैनिक परिचालन के लिएअंतरिम प्रबंधन समिति बनाई जाएगी।
 
अबू धाबी स्थित एतिहाद की जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नरेश गोयल अब कंपनी के चेयरमैन भी नहीं रहेंगे। कंपनी के 80 से अधिक विमान परिचालन से बाहर हो चुके हैं। इनमें से 54 विमानों को लीज की किस्त नहीं चुका पाने के कारण खड़ा कर दिया गया है। कंपनी अप्रैल अंत तक कम से कम 14 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें भी निलंबित कर चुकी है। (भाषा)