रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ghazal singer srinivas arrested on the charges of sexual assault
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (07:59 IST)

गजल गायक श्रीनिवास यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

गजल गायक श्रीनिवास यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार - ghazal singer srinivas arrested on the charges of sexual assault
हैदराबाद। विख्यात गजल गायक के. श्रीनिवास को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीनिवास को उनके द्वारा संचालित एक निजी रेडियो चैनल की एक कर्मचारी के यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने बताया कि महिला कर्मचारी ने हाल में पुलिस को श्रीनिवास के खिलाफ कथित उत्पीड़न के बारे में शिकायत की थी। श्रीनिवास तेलुगू भाषा में गजल गाते हैं।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गायक को उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया। श्रीनिवास ने अपने खिलाफ आरोपों से इनकार किया है।
 
'गजल श्रीनिवास' के नाम से लोकप्रिय गायक ने अपनी गिरफ्तारी से पहले संवाददाताओं से कहा, '‘मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं....मैं शिकायत करने वाली महिला को अपनी पुत्री मानता हूं। यह असत्य है कि मैंने उसका उत्पीड़न किया।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई, ठाणे और पुणे में हिंसक प्रदर्शन...