सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gas balloon cracked in Chandigarh Sector-34
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (14:41 IST)

चंडीगढ़ में गैस से भरा गुब्बारा फटा, 17 लोग झुलसे

Chandigarh Sector-34
प्रतिकात्मक चित्र
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान रविवार देर शाम नाइट्रोज़न गैस से भरा गुब्बारा फटने से करीब 17 लोग झुलस गए तथा अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
 
सभी घायलों को सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से कुछ के मुंह और हाथ 20 प्रतिशत तक झुलस गए। हालांकि सभी को देर रात उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 
 
हादसा संस्कार महोत्सव के दौरान भक्ति पाठशाला के दौरान हुआ। इस दौरान छोड़े गए नाइट्रोज़न से भरे गुब्बारे बिजली के तारों में फंसकर फट गए और उनमें आग लग गई जिससे नीचे खड़े लोग झुलस गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी सफलता, सेना ने मार गिराया जैश का मुखिया