सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gangrape with a minor Throwball player in Narwana in Jind
Written By
Last Updated :जींद , मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (19:09 IST)

जींद के नरवाना में नाबालिग थ्रोबॉल खिलाड़ी से गैंगरेप

Gangrape of minor player in Haryana
हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग थ्रोबॉल खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
 
महिला थाना पुलिस ने खिलाड़ी की मां की शिकायत पर पीड़िता के कोच, उसके दोस्त और नरवाना की एक फर्नीचर की दुकान के मालिक के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
 
क्या है पीड़िता के पिता का आरोप : शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी साढ़े 14 साल की बेटी जुलानी गांव के पास गुरुकुल अकादमी में थ्रोबॉल का प्रशिक्षण ले रही है। उसने आरोप लगाया कि गत 30 जुलाई को अकादमी का कोच उसकी बेटी को प्रतियोगिता में हिस्सा दिलवाने की बात कहकर नरवाना की एक फर्नीचर की एक दुकान में ले गया और वहां अपने दोस्त के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
 
शिकायतकर्ता के अनुसार, कोच और उसके दोस्त ने उसकी बेटी को काफी देर तक बंधक बनाकर रखा और इस दौरान दुकानदार बाहर पहरेदारी करता रहा। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
 
शिकायतकर्ता ने कहा कि शाम को घर लौटी बेटी ने कोच और उसके दोस्त की करतूत के बारे में बताया, जिसके बाद वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने पहुंची। (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
चुनाव चिह्न विवाद : उद्धव गुट की याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार