• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Freight increased by 20 percent, everything needed will be expensive
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (23:31 IST)

ट्रक ऑपरेटरों ने 20 फीसदी बढ़ाया मालभाड़ा, जरूरत का हर सामान होगा महंगा

ट्रक ऑपरेटरों ने 20 फीसदी बढ़ाया मालभाड़ा, जरूरत का हर सामान होगा महंगा - Freight increased by 20 percent, everything needed will be expensive
भोपाल। कोरोना काल में लोगों पर अब महंगाई की बड़ी मार पड़ने जा रही है। डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने मालभाड़े में 20 फीसदी इजाफे का ऐलान कर दिया है, मालभाड़े में इजाफा का सीधा असर लोगों की रोजमर्रा की जरूरत में आने वाली वस्तुएं पर पड़ेगा और अब उनके दामों में भी वृद्धि हो जाएगी।

गरीब और मध्यम वर्ग जो पहले से ही कोरोना की मार झेल रहा था उस पर अब महंगाई की चौतरफा मार पड़ेगी। डीजल के दामों में तेजी के बाद शुक्रवार को ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसे मालभाड़े में बीस फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि अब हमारे पास मालभाड़ा बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन का आरोप हैं कि तेल कंपनियों के साथ केंद्र और राज्य सराकर अपने फायदे के लिए लगातार दाम में बढ़ोतरी कर रही है।

लेकिन उनको ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की कोई चिंता नहीं है, पहले से ही लॉकडाउन के कारण ट्रांसपोर्ट कारोबार दम तोड़ रहा है, वहीं अब डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में महिला ने की आत्महत्या, पायलट पति गिरफ्तार